गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपना नामांकन कर दिया है, इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे, नामांकन के बाद अमित शाह, सीएम योगी संग गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए, नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने एमपी इंटर कालेज मैदान पर एक सभा को सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन से पहले एमपी इंटर कालेज मैदान में एक सभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में एक बार फिर बीजेपी के लिए 300 पार की हुंकार भरी। अमित शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया। आज सीएम योगी के नामांकन भरने के साथ ही फिर से एक बार ठश्रच् यहां से 300 पार के संकल्प के साथ प्रदेश में आगे बढ़ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि जब 2013 में उन्हें उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया तो यहां पार्टी की स्थिति ठीक नहीं थी। दिल्ली के पत्रकार कहते थे कि डबल डिजिट में नही आएंगे। लेकिन 2017 में हम 373 सीट लेकर आए। इस बार भी 300 पार जाएंगे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन