July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Delhi Capitals vs Gujarat Titans IPL 2022 : किसी एक टीम को मिलेगी दूसरी जीत, जबकि एक टीम को पहली हार का सामना करना पड़ेगा

Delhi Capitals vs Gujarat Titans IPL 2022 : किसी एक टीम को मिलेगी दूसरी जीत, जबकि एक टीम को पहली हार का सामना करना पड़ेगा

IPL 2022 में शनिवार को डबल हेडर मुकाबला खेला जाना हैं। दिन का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) और दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) के बीच 7: 30 बजे पूणे के महराष्ट्रा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाऐगा। दोनो टीमों ने अपना पिछला मैच जीत चुकी हैं, गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स ( Lucknow Super Giants ) को पांच विकेट से हराया था, तो वहीं दिल्ली ( DC ) ने मुम्बई ( MI ) को 4 विकेट से हराया था, इस मैच में किसी एक टीम को दूसरी जीत मिलेगी, जबकि एक टीम को पहली हार का सामना करना पड़ेगा।
ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस मैच में कैसी हो सकती हैं, इस बारे में जान चाहिए, उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) में एक बदलाव देखने को मिलेगा, जबकि गुजरात टाइटंस ( Gujarat Titans ) बिना किसी बदलाव के उतर सकती हैं।

Delhi Capitals vs Gujarat Titans IPL 2022 : किसी एक टीम को मिलेगी दूसरी जीत, जबकि एक टीम को पहली हार का सामना करना पड़ेगा

दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) ने अपने पहले ही मैच में मुम्बई इंडियंस ( MI ) को हराया था, दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) की टीम में बदलाव देखा जा सकता हैं, क्योकिं पहले मैच में दिल्ली के पास विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थें, लेकिन अब मुस्तफिजुर रहमान उपलब्ध हैं और टीम ने यह संकेत दिए हैं कि उनको प्लेइ्रग इलेवन में मौका मिल सकता हैं, मुस्तफिजुर रहमान को टीम कमलेश नागरकोटी के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती हैं, इसके अलावा संभवतः कोई बदलाव देखने को मिले।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, टिम साइफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान

error: Content is protected !!