CSK vs SRH: To stop the storm of Umran, Chennai Super Kings will come under Dhoni’s captaincy
IPL 2022 के 46वें मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) से होगा। गत चौंपियन चेन्नई ( CSK ) की टीम अभी तक आठ मैचों में से छह हार चुकी है। एक और हार प्लेऑफ के लिए उसकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।
इस मैच से महेंद्र सिंह धोनी ( MS DHONI ) बतौर कप्तान IPL में वापसी कर रहे हैं। सीजन शुरू होने से पहले धोनी ( DHONI ) ने कप्तानी छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था। अब आठ में से छह हार के बाद जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी है और धोनी वापस से कप्तान बनाए गए हैं। अब उन पर टीम को वापस से जीत की पटरी पर लाने की जिम्मेदारी होगी।
बताते चलें कि दूसरी तरफ हैदराबाद ( SRH ) का दारोमदार तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक पर होगा। वह इस IPL सीजन की खोज रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदों की तेज गति से दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों को पस्त किया। गुजरात टाइटंस ( GT ) के खिलाफ हालांकि हैदराबाद ( SRH ) को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मलिक ने 25 रन देकर पांच विकेट झटके जो IPL के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन से एक था। लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने से तेज गेंदबाज मौजूदा IPL में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जम्मू के इस गेंदबाज ने अभी तक आठ मैचों में 12 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट झटके हैं। लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस ( GT ) से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ( CSK ) के खिलाफ मलिक को अपने साथी तेज गेंदबाजों मार्काे जेनसन, भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन से अच्छे सहयोग की अपेक्षा रहेगी। खासतौर पर जेनसन से जो गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में राशिद खान के आगे 22 रन का बचाव नहीं कर पाए थे।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर/मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा, ड्वेन प्रिटोरियस।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जे सुचित/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्काे जानसेन/सीन एबॉट, टी नटराजन, उमरान मलिक।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट