September 30, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

CM आवास परिसर में हरेला के शुभ अवसर पर मंत्रीगणों व विधायकगणों की पत्नियों ने किया पौधरोपण

CM आवास परिसर में हरेला के शुभ अवसर पर मंत्रीगणों व विधायकगणों की पत्नियों ने किया पौधरोपण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में सपरिवार परंपरागत विधि विधान के साथ हरेला पर्व मनाया। हरेला के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री आवास परिसर में मंत्रीगणों व विधायकगणों की पत्नियों ने फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। प्रदेश में 16 जुलाई से 15 अगस्त 2022 तक व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा।

इस अवसर पर श्रीमती गीता पुष्कर धामी, श्रीमती निर्मला जोशी, डॉ. दीपा रावत, श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल, श्रीमती बबीता पुण्डीर, श्रीमती शशि चमोली, श्रीमती सुबोधिनी शर्मा, श्रीमती कुसुम गैरोला, श्रीमती अनीता दास एवं श्रीमती हेमलता गड़िया ने विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।

श्रीमती गीता पुष्कर धामी ने हरेला पर्व पर उपहार स्वरूप मंत्रीगणों एवं विधायकगणों की पत्नियों को पौधे भी भेंट किए। उन्होंने कहा कि संस्कृति और प्रकृति के संगम से परिपूर्ण यह पावन पर्व हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है।

error: Content is protected !!