November 10, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Breaking – Siswa Assembly 317 : जाने भाजपा ने सिसवा विधानसभा से किसको दिया टिकट

 

Breaking - Siswa Assembly 317 : जाने भाजपा ने सिसवा विधानसभा से किसको दिया टिकट

      सिसवा बाजार-महाराजगंज। भारतीय जनता पार्टी में आज जो अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है उसमें सिसवा विधानसभा से प्रेम सागर पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है।

   बताते चलें प्रेम सागर पटेल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजय प्राप्त किया था, इस बार टिकट वितरण के दौरान काफी उतार चढ़ाव का दौर चला लेकिन पार्टी ने फिर प्रेम सागर पटेल पर ही अपना विश्वास कायम रखते हुए इन्हें टिकट दे दिया है ।
      इधर टिकट को लेकर कई दिनों से जनता में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थी लेकिन पार्टी ने आज प्रेम सागर पटेल को टिकट देकर चर्चाओं पर विराम लगा दिया।
Breaking - Siswa Assembly 317 : जाने भाजपा ने सिसवा विधानसभा से किसको दिया टिकट

error: Content is protected !!