बांदा। अमन हत्याकांड की गुत्थी सुलझ तो गई है, लेकिन पूरी तरह से न्याय नहीं हुआ। अलबत्ता अमन के पिता भाजपा नेता संजय त्रिपाठी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न सिर्फ उनसे मुलाकात करने का समय मांगा है बल्कि यहां की पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी के साथ ही कुछ खद्दरधारी लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमन के पिता ने कहा है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह अपने बेटे की अस्थियों का विसर्जित नहीं करेंगे। यह भी कहा है कि अगर सीबीआई जांच नहीं की गई तो उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में अमन के पिता और भाजपा नेता संजय त्रिपाठी ने कहा कि उनके बेटे की हत्या हो जाने के बाद से लेकर अब तक पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी के साथ ही खद्दरधारी लोगों ने बहुत जुल्म किया है। पोस्टमार्टम के दौरान अमन के शरीर न न तो कोई चोट दिखाई गई और न ही जलने का उल्लेख किया गया। इतना ही नहीं धारा 302 के बाद मामले को धारा 304 में परिवर्तित कर दिया गया। कुल मिलाकर मामले की जमकर लीपापोती की गई। आरोपियों को बचाने का पूरा प्रयास किया। भाजपा नेता ने बताया कि वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। बताया कि अनशन के दौरान पुलिस प्रशासन व सत्ता पक्ष के एक कद्दावर खद्दरधारी का लगातार दबाव आता रहा कि अनशन से उठ जाओ। बताया कि अनशन के दौरान जान से मार देने की धमकियां तक मिलती रहीं। इसलिए मुझे अपनी जान बचाने के लिए धरने से उठकर अपने निज निवास गणेश भवन बंगालीपुरा में अपने दरवाजे पर बैठना पड़ा। बेटे की अस्थियां लिए न्याय की आस में बैठा हूं। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से बताया कि जब तक निष्पक्ष न्याय व सीबीआई जांच नहीं होती, तब तक बेटे की अस्थियों का विसर्जन नहीं करूंगा। अनशन के दौरान ब्राम्हण समाज व समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ताओं, शहरवासियों ने अनशन का पूर समर्थन करते हुए सहयोग की बात कही। सभी लोगों की राय यह रही कि अनशन स्थल पर वह सुरक्षित नहीं हैं, अपने घर पर रहें और वहीं से संघर्ष करें। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि सीबीआई जांच अनुमोदित कर उसे न्याय दिलाया जाए। ताकि यह तो पता चल सके कि उसके पुत्र अमन त्रिपाठी की हत्या क्यों और किसलिए की गई। बताया कि निष्पक्ष न्याय नहीं होता तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन