सिसवा बाजार-महराजगंज। देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमितों की तेजी से संख्या बढ़ रही है। इस बीच सिसवा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक हरपुर पकड़ी की रहने वाली 56 वर्षीय महिला 18 दिसंबर जांच में पॉजेटिव मिली, उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था। वही आस-पास के 32 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेेजे गये है और परिजनों को किसी न मिलने की सलाह भी दी गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकास खण्ड के ग्राम हरपुर पकड़ी निवसी 56 वर्षीय महिला जिला अस्पताल में इलाज के लिए गयी थी जहां जांच में कोरोना पॉजेटिव पायी गयी, इसकी जानकारी सिसवा प्रा0स्वा0केन्द्र प्रभारी की मिली, महिला को होम क्वांटाइन में रखा् गया है, सिसवा स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और आस-पास के 32 लोगों के सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया वही परिजनों को किसी से न मिलने की सलाह दी गयी।
सिसवा स्वास्थ्य विभाग की टीम दवाओं का भी वितरण किया और स्थितियों पर नजर रख्े हुए है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग