September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Big Bash League में कोरोना ने बरपाया कहर, जानें कौन से टीम के 4 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, लीग के आयोजन पर लटकी तलवार

 

Big Bash League में कोरोना ने बरपाया कहर, जानें कौन से टीम के 4 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, लीग के आयोजन पर लटकी तलवार

         नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग टूर्नामेंट-बिग बैश लीग (बीबीएल) में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मेलबर्न स्टार्स के सात खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ के 8 मेंबर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना ने इस लीग को हिला कर रख दिया है। सिडनी थंडर ने भी कन्फर्म करते हुए कहा है कि कोरोना की चपेट में आने के बाद उसके चार खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में है। नए साल की पूर्व संध्या पर एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। लीग में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सभी टीमों के बीच शुक्रवार शाम पर मीटिंग होने की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फिलहाल हालात पर नजरें बनाए हैं।
                      वही, साउथ अस्ट्रेलिया भी जल्द ही मैच के आयोजन पर कोई फैसला लेने वाला है। मेलबर्न स्टार्स के खिलाडिय़ों अब एक जनवरी को फिर से कोरोना टेस्ट होगा। इससे पहले पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ होने वाले उनके एक मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था क्योंकि उनका एक सपोर्ट स्टाफ पॉजिटिव पाया गया। टीम ने एक बयान में कहा कि स्टार्स वर्तमान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है और वो जल्द से जल्द एक अपडेट जारी करेगा।

error: Content is protected !!