Banks Will Remain Closed: नईदिल्ली। आपकों भी बैंक से जुड़ा कोई काम है और वो काम 28 जनवरी के आस पास है तो आप उस काम को इस तारीख से पहले ही पूरा कर ले। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपकों परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जी हां अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने दो दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है।
Banks Will Remain Closed: If there is any work related to the bank, then settle it, from January 28, the bank will remain closed for so many days!
जानकारी के अनुसार कई बैंक यूनियनों की यूनियन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 30 जनवरी से दो दिनों की हड़ताल का ऐलान किया है। ऐसे में अगर बैंक में 30 और 31 जनवरी को हड़ताल होती है तो बैंक लगातार चार दिन बंद रह सकते है।
जी हां 28 जनवरी को चौथा शनिवार और 29 जनवरी को रविवार है। इसके बाद 30 जनवरी और 31 जनवरी को बैंकों में हड़ताल रहती है तो चार दिन तक बैंक लगातार बंद रहेंगे और ऐसे में आपकों परेशानी होना तो तय हैं। ऐसे में आप अपने कोई भी काम है तो उन्हें पहले ही पूरा कर ले।
More Stories
PM Vishwakarma Yojana 2023 : PM Modi देश को देंगे बड़ी सौगात, लॉन्च करेंगे PM Vishwakarma Yojana, जानिए किसे मिलेगा फायदा, कैसे करे आवेदन
Uproar in the Kerala High Court : जेल से सजा काटकर शख्स पहुंचा कोर्ट, जज पर भड़का, भरी अदालत में अमर्यादित भाषा में बात की और अपशब्द भी कहें, जानें पूरा मामला
Blow To Common Man – आम आदमी को झटका : देश के इन चार बड़े बैंक ने सभी तरह के लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई