October 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

American Idol: आफत बनी केटी पैरी की ड्रेस, कुर्सी सहित नीचे गिरीं, वीडियो वायरल

American Idol: आफत बनी केटी पैरी की ड्रेस, कुर्सी सहित नीचे गिरीं, वीडियो वायरल

हॉलीवुड सिंगर कैटी पैरी हमेशा ही अपने फैशन सेंस से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती रहती हैं। उनका हर लुक चर्चा का विषय बन जाता है। मेट गाला में भी वह अपने सबसे हटके आउटफिट की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। कई बार तो इस वजह से वह उप्स मूमेंट का शिकार भी हो जाती हैं, लेकिन इस बार वह ड्रेस की वजह से उप्स मूमेंट का शिकार तो नहीं हुईं, बल्कि भरी महफिल में कुर्सी से गिर पड़ीं। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपना ये वीडियो खुद ही शेयर किया है।

बताते चले कि केटी पेरी इस समय अमरेकिन आइडल को जज कर रही हैं और इस दौरान वह मर्मेड के लुक में शो पर पहुंची थीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट कंटेस्टेंट के बारे में बात कर रहे होते हैं कि तभी जज पैनल में बैठीं केटी पैरी कुर्सी समेत नीचे गिर पड़ती हैं। उनकी ये ड्रेस पहनना उनके लिए काफी भारी पड़ा क्योंकि फिश कट आउटफिट होने की वजह से वह खुद से उठ भी नहीं पा रही थीं, इसलिए होस्ट और पैनल के को-जजेस ने काफी मशक्कत से उन्हें उठाया।

American Idol: आफत बनी केटी पैरी की ड्रेस, कुर्सी सहित नीचे गिरीं, वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि केटी पैरी जैसे ही नीचे गिरती है, तो पैनल के बाकी जजेस अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं, लेकिन केटी ने भी इस इंबेरेस कर देने वाले मूमेंट को बहुत ही समझदारी से संभाला और खुद भी हंसते हुए इसे फनी बना दिया। इस दौरान जजेस समेत दर्शक भी खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। बता दें कि केटी पैरी को शो में कुर्सी तक लाने के लिए भी ट्रॉली का इस्तेमाल किया गया था, क्योंकि वह अपने आउटफिट की वजह से चल भी नहीं पा रही थीं।

error: Content is protected !!