भारत सरकार ने सेना भर्ती के लिए आज ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को शुरू किया हैं, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने आज सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लॉन्च किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, इसके तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी। सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस समय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा मानी जा रही है। ऐसे में बिंदुवार समझते हैं क्या है यह योजना और युवाओं को किस तरह से मिलेगा मौका?

अग्निपथ भर्ती योजना में कैसे करेंगे देश सेवा
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे, चार साल के अंत में लगभग 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी, केवल 25 फीसदी जवानों को चार साल बाद भी मौका मिलेगा, हालांकि यह तभी संभव होगा जब उस समय सेना की भर्तियां निकली हों, कई निगम ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरी आरक्षित करने में भी रुचि लेंगे जिन्होंने देश की सेवा की है।
योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा, चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जो 11.71 लाख रुपए होगा, योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज
वेतन से कटने वाला पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा। जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से कटेगा, उतनी ही राशि सरकार भी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, जो चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि करीब 11.71 लाख रुपये होगी, जो सेवा निधि पैकेज के रूप में मिलेगी। पूरी राशि कर मुक्त होगी।
जानें कितना मिलेगा वेतन
साल | महीनेवार वेतन | कैश इन हैंड |
प्रथम वर्ष | 30000 | 21000 |
दूसरे वर्ष | 33000 | 23100 |
तीसरे वर्ष | 36000 | 25580 |
चौथे वर्ष | 40000 | 28000 |
More Stories
New Update Related to Rs 2000 – काम की खबर: एक क्लिक में जानिए 2 हजार रुपये से जुड़ा ये नया अपडेट
Release Date of ‘Sky Force’ Announced : अक्षय कुमार ने देश की पहली एयर स्ट्राइक फिल्म ‘Sky Force’ की रिलीज डेट का किया ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में भरेगा उड़ान
Good News – खुशखबरी: 2000 रुपये के नोट को लेकर RBI ने जारी किया यह आदेश