July 27, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Agneepath Recruitment Scheme : सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, 'अग्निपथ भर्ती योजना' शुरू, जानें क्या हैं नियम व शर्ते!

Agneepath Recruitment Scheme : सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरू, जानें क्या हैं नियम व शर्ते!

भारत सरकार ने सेना भर्ती के लिए आज ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को शुरू किया हैं, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने आज सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। सेना भर्ती के लिए सरकार की ओर से ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ को लॉन्च किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया, इसके तहत सेना में चार साल के लिए अग्निवीरों यानी युवाओं की भर्ती की जाएगी। सरकार की ओर से यह कदम सेना की औसत उम्र कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि इस समय सेना की औसत उम्र 32 साल है, जिसे अगले कुछ सालों में 26 साल करने का प्रयास किया जाएगा। यह योजना रक्षा बलों के खर्च और आयु प्रोफाइल को कम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा मानी जा रही है। ऐसे में बिंदुवार समझते हैं क्या है यह योजना और युवाओं को किस तरह से मिलेगा मौका?

अग्निपथ भर्ती योजना में कैसे करेंगे देश सेवा
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवा चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे, चार साल के अंत में लगभग 75 फीसदी सैनिकों को ड्यूटी से मुक्त कर दिया जाएगा और उन्हें आगे के रोजगार के अवसरों के लिए सशस्त्र बलों से सहायता मिलेगी, केवल 25 फीसदी जवानों को चार साल बाद भी मौका मिलेगा, हालांकि यह तभी संभव होगा जब उस समय सेना की भर्तियां निकली हों, कई निगम ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरी आरक्षित करने में भी रुचि लेंगे जिन्होंने देश की सेवा की है।

योजना के तहत सशस्त्र बलों का युवा प्रोफाइल तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को नई तकनीकों से प्रशिक्षित किया जाएगा, चार साल की नौकरी छोड़ने के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जो 11.71 लाख रुपए होगा, योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।

चार साल बाद मिलेगा सेवा निधि पैकेज
वेतन से कटने वाला पैसा अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होगा। जितना पैसा अग्निवीर के वेतन से कटेगा, उतनी ही राशि सरकार भी अग्निवीर कॉर्प्स फंड में डालेगी, जो चार साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को ब्याज सहित वापस मिलेगा। यह राशि करीब 11.71 लाख रुपये होगी, जो सेवा निधि पैकेज के रूप में मिलेगी। पूरी राशि कर मुक्त होगी।

जानें कितना मिलेगा वेतन

साल महीनेवार वेतनकैश इन हैंड
प्रथम वर्ष3000021000
दूसरे वर्ष 33000 23100
तीसरे वर्ष 36000 25580
चौथे वर्ष 40000 28000
error: Content is protected !!