January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

दो छात्राओं में हो गया प्यार, एक दूसरे के संग जीने मरने का कर लिया फैसला

 

           हमीरपुर। जिले में एक डिग्री कॉलेज में पढऩे वाली दो छात्राओं को एक-दूसरे से प्यार हो गया है। मामला यह है कि  अब दोनों ने संग जीवन बिताने का फैसला किया है। घर वालों को बिना बताए दोनों भागकर एमपी के भोपाल पहुंच गई, जहां पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। दोनों के परिजन भी परेशान हैं।
    बताया जाता है कि पड़ोसी जालौन जिले के उरई शहर की रहने वाली दो युवतियां हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में स्थित एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के दौरान दोनों में इतना गहरा प्रेम हो गया कि एक दूसरे के संग जीने मरने का फैसला ही कर लिया। बताते हैं कि दोनों छात्राओं को पता था कि इस फैसले से घरवाले नाराज होंगे इसलिए एक पखवाड़े पहले दोनों छात्राएं बिना बताए एमपी के भोपाल पहुंच गई। इधर परिजनों ने बेटियों के लापता होने पर कोतवाली में तहरीर दी थी। इस पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस छात्राओं की तलाश कर रही थी। परिजन भी बेटियों की खोजबीन में जुटे थे। तभी म0प्र0के भोपाल पुलिस ने शहर में संदिग्ध परिस्थितियों मे गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!