January 22, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

Lakhimpur Violence : लखीमपुर हिंसा केस में आया नया मोड़, SIT ने बदली धाराएं, आशीष मिश्रा समेत 14 की बढ़ी मुश्किले

   

Lakhimpur Violence : लखीमपुर हिंसा केस में आया नया मोड़, SIT ने बदली धाराएं, आशीष मिश्रा समेत 14 की बढ़ी मुश्किले

         लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा केस में नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने भी माना है कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश थी। एसआईटी ने अब आरोपियों पर लगाई गई धाराएं भी बदल दी हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 आरोपियों पर अब गैर इरादतन हत्या की जगह हत्या का केस चलेगा। इस मामलें में आज आरोपियों की कोर्ट में पेशी भी होनी है।

Lakhimpur Violence : लखीमपुर हिंसा केस में आया नया मोड़, SIT ने बदली धाराएं, आशीष मिश्रा समेत 14 की बढ़ी मुश्किले

              तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) के समक्ष एक आवेदन दायर किया है। इसके तहत 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोपों के अंतर्गत उनके अपराध को दंडनीय बनाने के लिए नई धाराओं को शामिल करने का अनुरोध किया गया है।
                  एसआईटी जांच अधिकारी विद्याराम दिवाकर ने पिछले हफ्ते सीजेएम की अदालत में आईपीसी की धारा 279, 338 और 304 ए की जगह वारंट में नई धाराएं जोडऩे के लिए आवेदन दायर किया है। लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों पर जांच के बाद धाराएं बदली गई हैं। सभी आरोपियों पर जानबूझकर प्लानिंग करके अपराध करने का आरोप है। एसआईटी ने आईपीसी की धाराओं 279, 338, 304ए को हटाकर 307, 326, 302, 34,120 बी,147, 148,149, 3/25/30 लगाई हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि घटना सुनियोजित और एक जानबूझकर किया गया कार्य था, न कि लापरवाही थी।
                 जांच अधिकारी ने धारा 279 को बदलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 326 (खतरनाक हथियारों या साधनों से स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (सामान्य इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य), 279 (सार्वजनिक रास्ते पर तेज गति से वाहन चलाना या सवारी करना), 338 (जो कोई इतनी जल्दबाजी या लापरवाही से किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाता है) और 304ए (लापरवाही से मौत का कारण) को जोडऩे का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!