UP Weather, UP Weather Forecast
लखनऊ। यूपी में ठंड का दायरा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। पछुआ हवाओं की रफ्तार बढ़ने से गलन और शीतलहर का असर पूरे प्रदेश में महसूस किया जा रहा है। गुरुवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई, मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में पूर्वा हवाएं चलेंगी। इसके असर से अगले तीन दिनों में प्रदेश भर में रात के पारे में तीन से चार डिग्री की बढ़त की संभावना है।
इस दौरान हवा में ठंड और गलन तो बरकरार रहेगी। लेकिन, जहां रात का पारा सामान्य से काफी नीचे है, वहां तापमान सामान्य ये इससे ज्यादा दर्ज हो सकता है।
दृश्यता 50 मीटर दर्ज हुई
इसके साथ ही तराई इलाकों गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर सहित दस जिलों में घने से अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, बृहस्पतिवार को घने कोहरे की वजह से गोरखपुर और बरेली में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं बहराइच, बलिया, शाहजहांपुर, मुरादाबाद आदि में दृश्यता 50 मीटर दर्ज हुई।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से कहीं-कहीं हल्के बादल तो दिखेंगे लेकिन दिन के तापमान में कोई खास राहत नहीं मिलेगी।
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत
कोहरे का येलो अलर्ट
देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में।


More Stories
Gorakhpur Mahotsav 2026 में RPIC Convent School ने विज्ञान प्रतियोगिताओं में हासिल किया प्रथम स्थान
Road Safety Awareness Campaign – कॉलेज में प्रवेश करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किया गया जागरूक
Siswa Premier League : नेपाल बनाम कुशीनगर, आखिरी ओवरों तक खिंचा मुकाबला, 9 रनों के अंतर से नेपाल ने मारी बाजी