November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Gorakhpur Mahotsav 2024- Ravi Kishan ने उठाया 28 किलो का कद्दू, CM Yogi ने फोटोग्राफरों को फोटो खींचने का इशारा किया

Gorakhpur Mahotsav 2024- Ravi Kishan ने उठाया 28 किलो का कद्दू, CM Yogi ने फोटोग्राफरों को फोटो खींचने का इशारा किया

Gorakhpur। स्थानीय महानगर में स्थित चंपा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया गया, इस आयोजन में कृषि मेला का सीएम योगी ने शनिवार को निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीएम योगी मेले के स्टॉल पर प्रदर्शित 28 किलोग्राम के कद्दू को देखकर हंसने लगे, सांसद रवि किशन को नजदीक बुलाया और कहा कि इस कद्दू को उठाइए।

Gorakhpur Mahotsav 2024- Ravi Kishan ने उठाया 28 किलो का कद्दू, CM Yogi ने फोटोग्राफरों को फोटो खींचने का इशारा किया
Gorakhpur Mahotsav 2024

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कद्दू उठाया तो सीएम योगी समेत सभी खिलखिला कर हंस पड़े, सीएम ने फोटोग्राफरों को रवि किशन का कद्दू उठाया फोटो खींचने का इशारा किया उसके साथ दूसरे स्टॉल की ओर बढ़े और उनके साथ सांसद कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक फतेह बहादुर सिंह, डॉक्टर विमलेश पासवान, उप कृषि निदेशक डॉक्टर अरविंद सिंह, मंडल आयुक्त अनिल ढींगरा सहित जनपद और मण्डलीय स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Gorakhpur Mahotsav 2024- Ravi Kishan ने उठाया 28 किलो का कद्दू, CM Yogi ने फोटोग्राफरों को फोटो खींचने का इशारा किया
Gorakhpur Mahotsav 2024

पीआरडीएफ की तरफ से लगाए गए कालानमक चावल के स्टॉल पर भी कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामचेत चौधरी से कालानमक धान की जानकारी ली। गन्ना शोध संस्थान के सहायक निदेशक ओमप्रकाश से उन्होंने गन्ना विकास और नवाचार से अवगत कराया।
उप कृषि निदेशक डॉ अरविंद सिंह ने सीएम योगी को बताया कि शुक्रवार को किसी यंत्रों के लिए ड्रा निकाला गया जिसमें किसानों को 5.25 करोड रुपए यंत्रों पर अनुदान मिलेगा।

error: Content is protected !!