December 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

UP School Holidays - सर्दी के चलते CM City में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए कब खुलेंगे स्कूल

School Closed : सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किया आदेश, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

School Closed: In view of cold and fog, holiday in schools from nursery to 12th, DM issued order, know from when till when will the schools remain closed

लखनऊ। सर्दी और कोहरे की चपेट में दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत है। कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। ऐसे में सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने आदेश जारी किया कि जिले में सभी बोर्ड के नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों का सभी स्कूलों में 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रशासन ने अवकाश School Closed घोषित किया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने आदेश जारी किया कि जिले में सभी बोर्ड के कक्षा 1 से लेकर 12 तक मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल अत्यधिक ठंड को देखते हुए 29 और 30 दिसंबर को बंद रहेंगे।

School Closed : सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किया आदेश, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
School Closed

इससे पहले बढ़ते कोहरे और ठंड के चलते अलीगढ़ जिलाधिकारी ने दो दिन स्कूल को बंद रखने के आदेश जारी किया। गाजियाबाद डीएम ने भी जिले में आदेश जारी कर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल सुबह 10 बजे से खोलने के लिए कहा। ये स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चल सकेंगे। उधर, हापुड में 28 और 29 दिसंबर को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया था।

School Closed : सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किया आदेश, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
School Closed

मौसत विभाग की ओर से बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश में कई जिलों और इलाकों में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में इस सीजन में पहली बार दृश्यता शून्य पहुंच गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मौसम में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है और इसके कारण नमी की अधिकता है और हवा भारी हुई है। इसी का नतीजा है कि घना कोहरा छा रहा है। अभी यह क्रम जारी रहेगा। कहीं कहीं दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाने की संभावना है।

School Closed : सर्दी और कोहरे को देखते हुए नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी, DM ने जारी किया आदेश, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
School Closed

लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है।

error: Content is protected !!