January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर नुजहत परवीन, अंजली सरवानी ने गरीब नवाज़ दरगाह पहुंच दी हाज़री

          

अज़मेर। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में महिला क्रिकेटर नुजहत परवीन, अंजली सरवानी ने मख़्मली चादर ओर अक़ीदत के फूल पेश किए उन्हें दरगाह शरीफ के ख़ादिम सैयद आरिफ अली चिश्ती ने ज़ियारत कराई, जियारत के बाद महिला क्रिकेटर नुजहत परवीन , अंजली सरवानी  ने पायेती दरवाजे के बाहर मन्नत का धागा बाँधा उसके बाद कव्वाली सुनी मीडिया से बात करते हुए नुजहत ने बताया कि एक महिला के रूप में क्रिकेट खेलते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति होती है। उनकी यह दिली तमन्ना है कि वह महिला क्रिकेटर के रूप में देश को एक विश्व कप समर्पित करे।
               नुजहत गत 10 वर्षों से डोमेस्टिक किर्केट खेल रही हैं, नुजहत ने 2016 से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था, अन्तिम समय उन्होंने भारत में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था।
    नुजहत ने बताया कि उन्होंने विश्व कप स्कॉट 2017 में भी भाग लिया था, मेरे साथी खिलाड़ी अंजली सरवानी ने भी ख़्वाजा साहब के दर हाज़री दी, नुजहत प्रत्येक वर्ष ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी के लिए आती हैं। उन्हें यहां आकर शांति की अनुभूति होती है और वह निरंतर ख्वाजा के दरबार में आने के लिए दुआ करती हैं, ज़ियारत के बाद दरगाह शरीफ के ख़ादिम सैयद आरिफ अली चिश्ती ने दोनो महिला खिलाड़ी को  ओढ़नी ओढ़ाकर दरगाह शरीफ का तबरुक दिया।

error: Content is protected !!