पनियरा-महराजगंज। कांग्रेस सदस्यता महाभियान के तहत पनियरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता अमित कुमार तिवारी उर्फ़ अमित गुरु ने तमाम गांवों का भ्रमण कर लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
विधानसभा क्षेत्र के बरवां चमईनियाँ,बरगदवा,परसौनी,पिपरा मुंडेरी आदि गावों में पहुंचकर श्री गुरु ने लोगों से संवाद किया व पार्टी की नीतियों और प्रतिज्ञाओं को बताते हुए बड़े पैमाने पर सदस्यता दिलाई। इस मौके पर लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने प्रियंका गांधी के लड़की हूँ,लड़ सकती हूँ के नारे का मतलब समझाते हुए उन घोषणाओं से भी लोगों को अवगत कराया जिसे महिलाओं के लिए बनी विशेष घोषणा पत्र में रखा गया है। लड़कियों को स्मार्ट फोन,स्कूटी,रोजगार,बस में फ्री यात्रा,आंगनबाड़ी को 10 हजार मानदेय,लड़कियों के लिए विशेष दक्षता स्कूल खोलने की प्रतिज्ञा को भी उन्होंने लोगों के बीच रखा।
सदस्यता अभियान में अखिलेश मिश्रा,अशोक मिश्रा,विश्वनाथ, मनोरंजन,सोन पटेल,पिंटू तिवारी,जनार्दन प्रसाद आदि कार्यकर्ताओं ने विशेष योगदान दिया!


More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी