December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Be Careful- सावधान! क्या आप ये जानते हैं कि आपका Aadhaar Card असली है या नकली, अगर नहीं जानते तो ऐसे करे चेक

Be Careful- सावधान! क्या आप ये जानते हैं कि आपका Aadhaar Card असली है या नकली, अगर नहीं जानते तो ऐसे करे चेक

अगर आपके पास आधार कार्ड Aadhaar card नहीं है, तो आपके कई काम अटक सकते हैं। क्योंकि एक सिम कार्ड खरीदना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो आदि। ऐसे ही कई अन्य कामों के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। क्या आप ये जानते हैं कि आपके साथ आधार कार्ड के नाम पर धोखाधड़ी भी हो सकती है। यहां तक कि अब तो नकली आधार कार्ड के मामले भी सामने आते हैं, जिनमें लोगों के आधार कार्ड नकली तक निकलते हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड असली है या नकली, तो आप इस सरल तरीके से जान सकते हैं।

ऐसे पता लगा सकते हैं असली-नकली आधार कार्ड

Be Careful! Do you know whether your Aadhaar card is real or fake, if you do not know then check like this

  • अगर आप भी अपने या किसी और के आधार कार्ड के बारे में ये पता लगाना चाहते हैं कि ये असली है या नकली
  • इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा
  • फिर आपको वेबसाइट पर जाने के बाद ’आधार सर्विसेज’ वाले सेक्शन में जाना है
  • इसके बाद आपको ’वेरीफाई एन आधार नंबर’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
  • अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना है
  • इसके बाद ’प्रोसीड टू वेरिफाई’ पर क्लिक करें
  • अब अगर आपका आधार कार्ड असली है, तो स्क्रीन पर आपको ’आधार वैरिफिकेशन कंप्लीटेड’ का मैसेज दिखाई देगा और साथ ही कार्डधारक की जानकारी भी सामने खुल जाएगी।
error: Content is protected !!