सिसवा बाजार-महरजगंज। सिसवा से सोनबरसा नहर के निकट एक मकान में कल शाम संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान 30 वर्षीय राजन भास्कर पुत्र रामाश्रय निवासी मुंडेरा उपाध्याय थाना हाटा जिला कुशीनगर के रूप में हुयी।
बताया जाता है कि मृतक युवक सिसवा नगर स्थित HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर पद पर कार्यरत थे।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्म हत्या का लग रहा है। लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है, वही मामला पूरी तरह संदिग्ध है, वैसे जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हत्या है फिर आत्म हत्या, अगर आत्महत्या किया है तो कारण भी साफ होना चाहिए क्यों कि एक लाइन में यह कह देना आत्महत्या है गलत होगा, उसका भी कारण हो सकता है, जो जांच के बाद स्पष्ट होगा।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन