January 21, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

6वीं मंजिल से कूदकर कर व्यापारी की पत्नी ने की आत्महत्या

             

6वीं मंजिल से कूदकर कर व्यापारी की पत्नी ने की आत्महत्या

इंदौर ।कनाडिय़ा क्षेत्र में एक कॉटन व्यापारी की पत्नी ने श्याम हाइट्स बिल्डिंग की 6 मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। गार्ड ने पति को आकर जानकारी दी कि मेम साहब नीचे पड़ी है। पुलिस के मुताबिक, शादी के 25 साल बाद भी दंपती को बच्चा नहीं हुआ। जिसके कारण महिला काफी समय से डिप्रेशन थी सम्भवतरू इसी के चलते महिला ने सुसाईड जैसा कदम उठाया है।
    थाना प्रभारी जगदीश जामरे के मुताबिक, 53 वर्षीय संगीता पत्नी राजेश व्यास ने गुरूवार सुबह साढ़े 6 बजे कूदकर जान दे दी। वह बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 612 में रहती थीं। उनके फ्लैट के उपर ही बिल्डिंग की छत है। इसकी चाबी भी व्यास के पास रहती थी। सुबह संगीता यहां पहुंचीं और ऊपर से छलांग लगा दी। गार्ड कालू ने आवाज आने पर जाकर देखा तो संगीता जमीन पर पड़ी थी। वह सीधे उनके फ्लैट पर पहुंचा और पति को बताया। हादसे के समय राजेश अपने कमरे में सो रहे थे।
   पति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2015 से संगीता का उपचार चल रहा था। डॉक्टर उज्ज्वल देसाई डिप्रेशन को लेकर उन्हें ट्रीटमेंट दे रहे थे। संगीता को नींद नहीं आती थी। वह दवाई लेकर सोती थी। राजेश का छावनी में कार्टन व्यापार है।

error: Content is protected !!