September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

Siswa Bazar News : सिसवा के मुस्लिम युवाओं ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिव भक्तों को बांटे प्रसाद व धुले पैर

Siswa Bazar News : सिसवा के मुस्लिम युवाओं ने पेश की हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल, शिव भक्तों को बांटे प्रसाद व धुले पैर

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर में आज साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल कायम हुआ, त्रिवेणी जी से जल भर कर नगें पैर पैदल सिसवा पहुंच रहे शिव भक्तो की टोली के स्वागत के लिए मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने जहां प्रसाद व पानी की व्यवस्था किया वही शिव भक्तों के पावं पर पानी डाल कर राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे, इस दौरान भाजपा नेता व भजन गायक अमित अंजन भी पहुंचे और उन्होंने भी शिव भक्तों के पैरों पर पानी की बौछार किया।

त्रिवेणी जी से जल लेकर सिसवा पहुंच रहे शिव भक्तों की सेवा के लिए रास्ते में जगह-जगह लोगों द्वारा स्टाल लगा कर प्रसाद व पानी का वितरण किया जा रहा था और शिव भक्तों के पैरों पर पानी की बौछार कर राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था, ऐसे में सिसवा नगर के रोडवेज बस स्टेशन के पास बीजापार खास के मसऊद गाजिया अखाड़ा के युवकों द्वारा स्टाल लगाकर शिव भक्तों के लिए प्रसाद व पानी की व्यवस्था करने के साथ ही उनके पैरों पर पानी की बौछार किया जा रहा था, इस के कुछ दूरी पर मिस्कारी मुहल्ले के इस्लामिया अखाड़ा के युवकों द्वारा स्टाल लगा कर प्रसाद व पानी का वितरण किया जा रहा था और शिव भक्तों के पैरों पर पानी की बौछार कर राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था।

आज जिस तरह मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा शिव भक्तों की सेवा की जा रही थी वास्तव में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल थी, शिव भक्तों की सेवा देख लोगों ने कहा, यही तो हमारे देश की तहजीब है।

अखाड़ा के स्टाल पर पहुंचे अमित अंजन, शिव भक्तों के धुले पैर
मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा शिव भक्तों की सेवा के लिए लगाये गये स्टाल पर भाजपा नेता व भजन गायक अमित अंजन पहुंचे और वहां प्रसाद वितरण के साथ ही शिव भक्तों के पैरों पर पानी की बौछार कर पैर धुले।
उन्होंने कहा आज सिसवा में मुस्लिम युवकों ने जिस तरह शिव भक्तों की सेवा किया वास्तव में एक मिसाल कायम किया है।

error: Content is protected !!