लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार विधान सभा चुनाव लड़ सकते है, अगर मंशा जताई तो वह कौन सी विधान सभा की सीट होगी इस पर संगठन पिछले 6 माह से मंथन कर रहा है, जो अयोध्या पर आता दिख रहा है, वैसे चुनाव का समय नजदीक देख मुख्यमंत्री और संगठन दोनों की टीमें सक्रिय भी हो गई हैं, योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद 32 से अधिक बार अयोध्या आ चुके हैं, वैसे क्या होने वाला है एक सप्ताह में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।
सीएम के सलाहकार संजीव सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनके मन की थाह भी ले रहे हैं, अयोध्या सीट से भाजपा विधायक वेदप्रकाश गुप्त 6 माह पहले ही उनसे मिलकर बाकायदा लिखित आग्रह कर चुके हैं कि 500 साल के अभिशाप से मुक्त हुई अयोध्या को योगी जैसा महानायक ही चाहिए। चुनाव कार्यालय की तलाश और वोटर लिस्ट को अपडेट करने में खास लोगों की भूमिका साफ संकेत दे रही है कि योगी गोरखपुर या कहीं अन्य सीट से ज्यादा श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।
गोरखपुर सदर व पिपराइच सीट को लेकर भी चर्चा रही लेकिन अब संगठन में सीएम के लिए अयोध्या ज्यादा प्रभावकारी मानी जा रही है।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन