January 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

उज्जवल चौरिटेबल ट्रस्ट ने गरीबों में किया जैकेट व कंबल वितरण

         

उज्जवल चौरिटेबल ट्रस्ट ने गरीबों में किया जैकेट व कंबल वितरण

सिसवा बाजार-महाराजगंज। उज्जवल सामाजिक संस्था ने बढ़ते ठंड के मद्देनजर रविवार को केडिया धर्मशाला के सामने कंबल, शाल व जैकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। ।
         मौके पर संस्था के राम उग्रह गुप्ता व दीपक मद्धेशिया ने कहा कि निरूस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना ही हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। यह क्रम कंबल व जैकेट वितरण के बाद भी क्रमवार चलता रहेगा। ट्रस्ट के विकास जायसवाल ने कहा कि आर्थिक अभाव के कारण लोगों को ठंड का निहत्था सामना नहीं करना पड़े, यही सोचकर संस्था ने कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया है।
   कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत व  नगर के 250 गरीब-लाचारों के बीच कंबल, शाल व जैकेट वितरण हुआ। इसे सफल बनाने में ट्रस्ट के अरविंद जायसवाल, चंद्रेश सैनी, आर संदीप चौरसिया, व सहयोगी राहुल जायसवाल, बादल जायसवाल, शिवा जायसवाल, रवि रौनियार, रमाशंकर ने विशेष सहयोग किया।

error: Content is protected !!