कानपुर। कानपुर की 9 विधानसभा सीटों में 108 दावेदारों के बाद भाजपा नेताओं के सामने सामंजस्य बैठाने की बड़ी चुनौती आ गई है। इन 9 विधानसभा में से पांच में वर्तमान विधायक हैं। ऐसे में किसी एक को टिकट मिलने के बाद बाकी दावेदारों को समझाना और उन्हें निष्ठा भाव से चुनाव में लगाना पार्टी के जिम्मेदारों के लिए आसान काम नहीं होगा। इनमें से चार विधानसभाओं में सीसामऊ,आर्य नगर,छावनी और बिल्हौर में कई नेता पिछले लंबे समय से आम जनता के बीच में सक्रिय रहकर विधायक बनने के सपने देख रहे हैं। इन चार विधानसभाओं में विद्रोह के सुर उठना स्वाभाविक होगा। टिकट फाइनल होने के बाद एक बार फिर भाजपा अपनों से जूझती नजर आएगी।
किसी दूसरे राजनीतिक दल की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा दावेदार दिखाई पड़ रहे हैं। खासतौर से उन चार विधानसभा में जहां पर भाजपा विधायक नहीं है। उनमें दावेदारी को लेकर होड़ सी मची हुई है। कानपुर की 10 विधानसभाओं में से सात में भाजपा जीती थी। जिनमें बिल्हौर विधानसभा के विधायक भगवती प्रसाद सागर सपा ज्वाइन कर चुके हैं। इसके बाद बिल्हौर से भी दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। कानपुर की सभी 9 सीटों पर 108 दावेदार सामने आ चुके है। वही एकमात्र महाराजपुर विधानसभा में किसी ने भी दावा नहीं किया है। वजह साफ है,यहां से सात बार के विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता सतीश महाना विधायक हैं।
सबसे ज्यादा दावेदार सीसामऊ,आर्यनगर और बिल्हौर से
भाजपा के सबसे ज्यादा टिकट मांगने वाले सीसामऊ से है। यहां पर कुल 23 भाजपाइयों ने अपना दावा पेश किया है। सीसामऊ में पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत कम मार्जिन मात्र अ-ारह सौ वोटों से सुरेश अवस्थी सपा के इरफान सोलंकी से चुनाव हार गए थे। उनका दावा भी मजबूत माना जा रहा है। इसी तरह भाजपा से 22 टिकट मांगने वाले आर्यनगर विधानसभा से है। यहां भी भाजपा के सलिल विश्नोई सपा के अमिताभ बाजपेई से पराजित हुये थे। छावनी यानी कैंट विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस के सोहेल अंसारी विधायक है जहां भाजपा के विधायक रघुनंदन भदौरिया चुनाव हार गए थे यहां से भी टिकट के दावेदार चुनाव मैदान में आने को तैयार है। बिल्हौर विधानसभा से भगवती प्रसाद सागर सपा में जा चुके हैं तो ऐसे में 16 दावेदार यहां भी तैयार है।


More Stories
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक