सिसवा बाजार-महराजगंज। गन्ना किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अमरेंद्र कुमार मल्ल के नेतृत्व में सिसवा केन यूनियन के गन्ना सहकारी समिति सचिव प्रेम नाथ पाण्डेय से मिलकर व पत्र सौंप किसानों के गन्ना समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान किसानों ने गन्ना सचिव से कहा कि आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार में गन्ना तौल में अनिमियता व किसानों के साथ सौतेला वयवहार करते हुए 35 कुंतल गन्ने को ओभर वेट कह कर गन्ना पर्ची पर मार्क करना व स्थानीय गन्ना किसानों का गन्ना रोककर दूसरे जिले से या बाहरी गन्ना क्रय केंद्र का गन्ना लेने व तौल कर स्थानीय किसानों के साथ सौतेला वयवहार कर रही है।
इस समस्याओं से अवगत कराते हुए किसानों ने कहा कि इस समस्याओं से अगर हम लोगो का कोई समाधान नही होता है तो हम किसान आदोंलन करने के बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी आईपीएल चीनी मिल सिसवा के अधिकारियों की होगी।
इस संदर्भ में गन्ना सचिव सिसवा ने कहा कि किसानों ने अपनी समस्याओं की सम्बन्धित एक पत्र दिया है, हम इस पर जल्द कार्यवाही कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इस दौरान अमरेंद्र सिंह,अरबिंद सिंह,अभिषेक सिंह,संजय सिंह,अनिरुद्ध चौधरी,जय नरायन सिंह,राजेश कुमार सिंह किसान उपस्थित रहे।


More Stories
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स उप्र के तत्वाधान में तीन दिवसीय रैली का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मो0 तनवीर आलम को किया सम्मानित