सिसवा बाजार-महराजगंज। गन्ना किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अमरेंद्र कुमार मल्ल के नेतृत्व में सिसवा केन यूनियन के गन्ना सहकारी समिति सचिव प्रेम नाथ पाण्डेय से मिलकर व पत्र सौंप किसानों के गन्ना समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान किसानों ने गन्ना सचिव से कहा कि आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार में गन्ना तौल में अनिमियता व किसानों के साथ सौतेला वयवहार करते हुए 35 कुंतल गन्ने को ओभर वेट कह कर गन्ना पर्ची पर मार्क करना व स्थानीय गन्ना किसानों का गन्ना रोककर दूसरे जिले से या बाहरी गन्ना क्रय केंद्र का गन्ना लेने व तौल कर स्थानीय किसानों के साथ सौतेला वयवहार कर रही है।
इस समस्याओं से अवगत कराते हुए किसानों ने कहा कि इस समस्याओं से अगर हम लोगो का कोई समाधान नही होता है तो हम किसान आदोंलन करने के बाध्य होंगे इसकी पूरी जिम्मेदारी आईपीएल चीनी मिल सिसवा के अधिकारियों की होगी।
इस संदर्भ में गन्ना सचिव सिसवा ने कहा कि किसानों ने अपनी समस्याओं की सम्बन्धित एक पत्र दिया है, हम इस पर जल्द कार्यवाही कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इस दौरान अमरेंद्र सिंह,अरबिंद सिंह,अभिषेक सिंह,संजय सिंह,अनिरुद्ध चौधरी,जय नरायन सिंह,राजेश कुमार सिंह किसान उपस्थित रहे।


More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन