ऋषिकेश। केदारनाथ पैदल मार्ग पर घायल हुए स्थानीय घोड़ा चालक की हालत स्थिर है। एयर एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाए गए घायल व्यक्ति को उपचार हेतु अस्पताल की ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। बीती गुरुवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक स्थानीय घोड़ा चालक अपने घोड़े से श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम से वापस गौरीकुण्ड लाते समय घायल हो गया था। जिसके बाद रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा उसे शुक्रवार को एयर एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि घायल युवक 27 वर्षीय विनोद कुमार निवासी भेंटी गांव, विकासखंड घाट, जिला चमोली गढ़वाल का रहने वाला है। जिसे एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी विभाग में भर्ती किया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार उसके पेट में स्पलीन व किडनी इन्ज्यूरी पाई गई है। किडनी में चोट लगने के कारण उसके पेशाब में खून भी आ रहा है। घायल पेशेंट की स्थिति को देखते हुए ट्रॉमा चिकित्सकों द्वारा सभी आवश्यक इलाज शुरू कर दिए गए हैं। बहरहाल वह स्थिर अवस्था में है और उसका उपचार जारी है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती