December 23, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

नो एंट्री के सीक्वल में नहीं हुई डेजी शाह की एंट्री

नो एंट्री के सीक्वल में नहीं हुई डेजी शाह की एंट्री

               सलमान खान पिछले कुछ समय से नो एंट्री के सीक्वल को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल में खबर आई थी कि इस फिल्म में सलमान के साथ डेजी शाह को कास्ट कर लिया गया है। अब डेजी के प्रशंसकों के लिए दिल तोडऩे वाली खबर आई है। ऐसी चर्चा है कि अभी तक इस फिल्म के लिए डेजी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। मेकर्स इस महीने फिल्म के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने वाले हैं।
             रिपोर्ट के मुताबिक, नो एंट्री के सीक्वल के लिए डेजी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। एक सूत्र ने बताया, फिल्म नो एंट्री 2 के तीन प्रमुख किरदार सलमान, अनिल कपूर और फरदीन खान के नाम पर मुहर लग गई है। हालांकि, बाकी कलाकारों का फैसला समय आने पर किया जाएगा। हाल में ऐसी चर्चा थी कि सलमान के कहने पर डेजी की कास्टिंग फिल्म के लिए हुई थी।
            सूत्र ने आगे बताया कि नो एंट्री 2 में दस अभिनेत्रियां अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगी। सलमान, अनिल और फरदीन की तिकड़ी ट्रिपल रोल की भूमिका में दिखेगी। इन तीनों अभिनेताओं के हर एक कैरेक्टर के लिए अभिनेत्रियों की कास्टिंग की जाएगी। कहा जा रहा है कि ऑरिजनल फिल्म की अभिनेत्री बिपाशा बसु की तर्ज पर दसवीं अभिनेत्री को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। इस रोल के लिए किसी ए-लिस्ट अभिनेत्री को अप्रोच किया जाएगा।
              रिपोर्ट में दावा किया गया था कि चार अभिनेत्रियों का नाम फाइनल हो चुका है, जिनमें डेजी भी शामिल हैं। ऐसी खबरें थीं कि नौ अभिनेत्रियों में बिपाशा, सेलिना जेटली और लारा दत्ता (पुरानी स्टारकास्ट) फाइनल हो चुकी हैं। डेजी की कास्टिंग पर सूत्र ने बताया था कि सलमान ने उनसे वादा किया था कि वह उनकी आने वालीं फिल्मों में उन्हें कास्ट जरूर करेंगे।
             डेजी ने 2011 में अभिनय की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी। 2003 में आई तेरे नाम में डेजी सलमान के एक गाने लगन लगी में बतौर बैकग्राउंड डांसर दिखी थीं। उनके करियर में अहम मोड़ 2014 में आया, जब वह सलमान के साथ जय हो मेंं मुख्य भूमिका में दिखी थीं। 2014 में जय हो में उन्होंने सलमान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था। 2018 में आई रेस 3 में उन्होंने सलमान की सौतेली बहन की भूमिका निभाई थी।
               फिल्म नो इंट्री एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 79.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बोनी कपूर ने इस फिल्म का निर्माण किया था, जबकि फिल्म का निर्देशन अनीस ने किया था। फिल्म में फरदीन ने अपने कॉमिक अभिनय से सभी को प्रभावित किया था। वहीं, फिल्म में सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था, जिसकी सलाह मानने पर अनिल और फरदीन मुसीबत में फंस जाते हैं।
             फरदीन काफी समय बाद नो एंट्री के सीच्ल से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में भूमिका को लेकर फरदीन ने अपना वजन कम किया है। उन्हें आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हा मिल गया में देखा गया था।

error: Content is protected !!