सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति नारों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ओए जोसेफ द्वारा झंडा फहराकर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के अध्यापकों द्वारा गणतंत्र दिवस पर व्याख्यान दिया गया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के शिक्षकों तथा ड्राइवर संवर्ग के मध्य रस्सा- कसी खेल एवं शिक्षिकाओं के मध्य म्यूजिकल चेयर रेस का आयोजन किया गया जिसमें रस्सा- कसी में जहाँ अध्यापक वर्ग सफल रहा वहीं शिक्षिकाओं के म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रथम रिंकु मारिया ,द्वितीय आदिरा एवं तृतीय दीप्ति बारीक रही।इस बाबत पुरस्कार स्वरूप 5001 रुपये एवं 2100 सौ रुपए उत्साह वर्धन हेतु प्रधानाचार्य जी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का अंत रिबिन जोसेफ के निर्देशन में अधयापकों द्वारा क्रिकेट खेल कर किया गया।
इस उत्साह वर्धक अवसर पर विद्यालय प्रवन्धक विन्सी जोसफ, उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,, टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता, अनूप रौनियार ,राधा वर्मा,वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी ,संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे , सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर,रिंकू मारिया,आशा मिस, स्ठठंइन,आशा सुकुमारन,बेबी थामस सर ,सैनी मैडम,अशोक प्रजापति, श्री देवी, मेलविल सर,नीरज मद्धेशिया ,नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता,मंजरी गुप्ता व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के सभी ड्राइवर मौजूद रहे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश