February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

कांग्रेस का तीन दिवसीय महासम्पर्क अभियान शुरू

 

           अमेठी ।  आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा सभी न्याय पंचायतों में तीन दिवसीय जय भारत महासम्पर्क अभियान शुरू किया गया। गुरुवार को प्रथम दिवस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा की अगुवाई में कांग्रेसियो ने पिंडारा, नेवादा,दादरा, गुन्नौर, जमुवारी, धरौली सहित दर्जनों ग्राम सभाओं में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगो को कांग्रेस की नीतियों व विचार धाराओं से अवगत कराया,जनसंपर्क के दौरान राजू ओझा ने जनता के बीच मंहगाई व सरकार  के जनविरोधी नीतियों को लेकर लोगो को अवगत कराया।श्री ओझा ने कहा कि इस मिशन से हर घर तक दस्तक देकर इस अभियान के तहत पार्टी का जनाधार बढाना है। मेरा गांव-मेरा देश संवाद भी चलाते हुए चैपाल आदि का आयोजन चल रहा है और पार्टी को प्रत्येक बूथ पर मजबूती से खड़ा करने का कार्य किया जा रहा है।
         इस मौके पर पूर्व सांसद राजकरन,प्रभारी सुनील सिंह सिंह,पंकज मिश्रा,राजकुमार यादव, धर्मेंद्र सिंह, जय बहादुर  यादव,जहीर अहमद, आशानन्द ओझा,रामसुख चैरसिया,अनवर,राजदुलार यादव, विक्रम सिंह, रमाकांत तिवारी, शिव शंकर तिवारी,नरेंद्र यादव, अजय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!