वाल्मीकिनगर। भारत नेपाल सीमा पर स्थित बेलवा घाट परिसर में श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा कोरोना खात्मे और विश्व शांति हेतु 90 वीं नारायणी गंडकी महा आरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य पंडित अखिलेश्वर पांडे जी महाराज ,चर्चित कलाकार डी. आनंद, संस्था के एम.डी संगीत आनंद, पंडित उदयभानु चतुर्वेदी, पंडित अवध किशोर मिश्र, पटना के निर्माता कुंदन कुमार, बी. डी. सी प्रत्याशी राजेश यादव, निर्देशक राजेश कुमार, अभिनेता विभोर शुक्ल, कैमरामैन चंदन झा, नायिका अमायरा शर्मा,और गायिका भारती कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।
श्री डी. आनंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति लोगों में जन जागरूकता पैदा करना तथा वाल्मीकि धाम और त्रिवेणी धाम पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर लाना भी इस महा आरती का मुख्य उद्देश्य है। संस्था के एम .डी संगीत आनंद ने कहा कि यह महाआरती वाल्मीकि नगर की पहचान बनती जा रही है।
आचार्य अखिलेश्वर पांडे ने कहा कि वाल्मीकि नगर का आध्यात्मिक इतिहास प्राचीन और गौरवशाली है।
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस महा आरती में गायिका भारती कुमारी अपने भजनों से भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। गायक संगीत आनन्द ने राम नाम अति मीठा है कोई गाकर देखले भजन को बड़ी तन्मयता के साथ प्रस्तुत किया। डी. आनंद ने भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर केंद्रित गीतों को प्रस्तुत किया।
नारायणी गंडकी सम्म उपस्थित भक्तों में थारू कला संस्कृति एवं प्रशिक्षण संस्थान के सचिव होम लाल प्रसाद, नंद गोपाल पटेल, नारायण रावत, अविनाश सिंह, संदीप मालाकार, स्वरांजलि सेवा संस्थान ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, एडिटर स्वरांजलि सरगम,संस्था की सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय लोकप्रिय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट