February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

त्योहारों से पहले कोरोना पर सतर्क हुई केंद्र सरकार

   

   नई दिल्ली। आने वाले त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने एहतियातन कोरोना संबंधित नियमों को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई बड़ी सभा न हो और कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

 
     केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कुल मिलाकर महामारी की स्थिति अब राष्ट्रीय स्तर पर काफी हद तक स्थिर प्रतीत होती है। लेकिन कुछ राज्यों में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। भल्ला ने कहा कि देश के कुछ जिलों में सक्रिय मामलों की कुल संख्या और पॉजिटिविटी दर अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजकर जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकार एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन अपने जिले में उच्च सकारात्मकता दर के मद्देनजर सक्रिय रूप से रोकथाम के उपाय पर जोर दें। ताकि वायरस के संचरण के प्रसार को रोका जा सके। गृह सचिव ने उन्हें आगामी त्योहारों के दौरान बड़ी सभाओं से बचने के लिए उपयुक्त उपाय करने की सलाह दी और यदि आवश्यक हो तो ऐसी सभाओं को रोकने के लिए स्थानीय प्रतिबंध लगाएं। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि पांच चरण वाली रणनीति जांच, पता लगाना, उपचार, टीकाकरण और कोविड से बचाव के नियमों पर ध्यान केंद्रित करें। कोरोना महामारी की बढ़ती रफ्तार के बाद विशेषज्ञों ने संक्रमण की तीसरी लहर सितंबर-अक्तूबर में आने की आशंका जताई है, जबकि नवंबर में पीक पर रहने का दावा किया है।

error: Content is protected !!