November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

UP: प्राइमरी स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री, शिक्षकों व बच्चों को दी यह टिप्स

    लखनऊ। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मकदूमपुर लखनऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सावधानी अभी भी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षक व शिक्षिकाएं ध्यान रखे कि स्कूल में सभी बच्चे मास्क अवश्य पहने और कोविड-19 के नियमों का पूरा पालन अवश्य किया जाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। स्कूलों में सेनेटाईजर, मास्क तथा हाथ धोने की व्यवस्था अवश्य की जायेगी।
 

            डॉ. द्विवेदी ने प्राथमिक विद्यालय के कक्षा-01, 02, 04, 05 का निरीक्षण के दौरान बच्चों से कहा स्कूल में मेहनत से पढ़ाई करो और शिक्षकों द्वारा जो पढ़ाया जाये उसको ध्यान से पढऩा है तथा किसी प्रकार की समस्या है, तो शिक्षकों से अवश्य बतायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किया गया, नामित अधिकारियों से सभी जनपदों के स्कूल संचालन की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। नोडल अधिकारी स्कूलों में जायंगे और वह स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा जारी कोविड-19 प्रोटोकॉल व निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। कहा कि 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।

 

           इन्हीं सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब सभी कक्षाओं के स्कूल खोल दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर शिक्षक व शिक्षिकाओं का कोविड-19 का टीकाकरण हो गया है यदि कही कोई शिक्षक व शिक्षिकाएं टीकाकरण से छूट गये हैं तो उनका टीकाकरण शीघ्र कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी। निरीक्षण के दौरान पाया कि ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालय में निर्माण व सौन्दर्यीकरण आदि कार्य बेहतर ढंग से कराये गये हैं, जिसके लिए उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान श्री देवेश कुमार यादव की सराहना की। इस मौके पर निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सवेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, बीएसए विजय प्रताप सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्दिरा देवी, ग्राम प्रधान देवेश कुमार यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष खरे सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा स्कूल के बच्चे आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!