कानपुर। शहर में बिनगवां वार्ड.87 से भाजपा की पार्षद मेनका सिंह सेंगर की दबंगई थम नहीं रही है। उन्होंने चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इस बीच पीड़ित माफी की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा। लोग भीड़ लगाकर तमाशा देख रहे थे। किसी पुलिसकर्मी की तरह पार्षद मेनका सिंह का बंधक बने युवक से पूछताछ का वीडियो भी सामने आया है।
इससे पहले 26 अगस्त को मेनका सिंह सेंगर ने नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी को उनके कार्यालय में ही बंधक बनाने का प्रयास किया था। तब वह भीड़ लेकर कार्यालय पहुंची थीं। इस प्रकरण में मंगलवार की रात पार्षद पर केस दर्ज किया गया है। वहीं,युवक की पिटाई के मामले का भी पुलिस ने संज्ञान लिया है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के ब्रह्मनगर इलाके में मंगलवार शाम को बिधनू निवासी रवि उर्फ बिल्ली नाम के एक युवक को चोर होने के शक में लोगों ने पकड़ लिया। चोर को पकड़ते ही पार्षद को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पार्षद और स्थानीय लोगों ने जमकर उसे पीटा। उसके कपड़े फाड़कर उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पार्षद ने पुलिस की तरह उससे पूछताछ शुरू कर दी। इसका वीडियो भी बनाया। इस दौरान चोर ने खुद को पुलिस का मुखबिर बताया। ये भी बताया कि उसने 4 चोरों को पकड़वाया भी है। हालांकि पुलिस ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।
भाजपा पार्षद ने बीती 26 अगस्त को जोन-3 स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय में जमकर बवाल किया था। इस दौरान ऑफिस में जोनल स्वच्छता अधिकारी सुरेश कुमार को बंधक बनाने का प्रयास किया था।
वायरल वीडियो में चोर खुद को पुलिस का मुखबिर बता रहा है। उसने ये भी बताया कि औरैया में उसने 4 लाख की चोरी की थी। इससे पहले एक महिला की सोने की चेन भी चुराई थी।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी