March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

साइबर क्राइम वालों को ना दें अपना बैंक अकाउंट नंबर और ओटीपी: SSP की अपील

 

         सहारनपुर। ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम की वारदात लगातार बढ़ती ही जा रही है और आम जनता भी इन ऑनलाइन ठगी करने वालों के झांसे में आसानी से आ जाते हैं क्योंकि ऑनलाइन ठगी करने वाले यह लोग खुद को बैंक कर्मचारी बता कर लोगों को कॉल कर उनसे ओटीपी मांगते हैं और आम जनता भी इन लोगों के झांसे में आसानी से आ जाते हैं कभी-कभी तो यह ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग बड़ी रकम या कार का लालच देकर लोगों से अपने अकाउंट में पैसे लगवा लेते हैं।

Read More- कत्ल किया नहीं, जेल में काट दिए 17 साल, मिलेगा 2 लाख का मुआवजा

 जनपद सहारनपुर में ऑनलाइन ठगी साइबर क्राइम की वारदातों को बढ़ता देख सहारनपुर एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी बैंक द्वारा ओटीपी या अकाउंट नंबर नहीं मांगा जाता है अगर इस तरह से कोई भी अकाउंट नंबर मांग रहा है तो यह जरूर साइबरक्राइम वाले लोग हैं और ऐसे लोगों को कभी भी अपना ओटीपी नंबर या बैंक अकाउंट नंबर नहीं देना चाहिए अगर इस तरह की किसी भी आम जनता के पास कॉल आती है तो इसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें।

error: Content is protected !!