रायपुर। आफिस का काम निपटाकर वापस आ रहे पत्रकार से चार लोगों ने चाकू की नोक पर 11600 रुपये लूट लिए। मामले की रिपोर्ट अभनपुर थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दंतेश्वरी चौंक गोपिया पारा पुरानी बस्ती रायपुर निवासी सुमित सिंह ठाकुर 30 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि वह एक दैनिक समाचार पत्र में काम करता है। 2 सितंबर को प्रेस में विज्ञापन संबधी काम से मोटरसाइकिल से धमतरी गया था। दूसरे दिन रात में धमतरी से वापस घर जाने के लिये निकला था। तभी रात्रि करीब 9.30 बजे पुराना धमतरी रोड आकृति स्नेक के पहले ग्राम कोलर पास बारिश हो रहा था,रोड में चार लड़के अचानक उसके गाड़ी के सामने अपनी बाइक टिका दिया। जिससे वह गाड़ी रोक दिया। चारों लड़के हांथ में चाकू रखे थे,आरोपी चाकू दिखाकर डरा धमका कर प्रार्थी का बैग छीन लिये। बैग की तलाशी लेने पर कुछ नही मिलने पर प्रार्थी के पेंट के पीछे जेब में रखा पर्स जबरन निकाल लिये उसमें 11,600 रूपये नगदी था जिसे लूट लिया, बाद हांथ में पहने चांदी का अगूंठी निकालने का प्रयास किये नही निकलने पर गला में कोई चौन पहना है कहते तलाशी कर रहे थे उसी दौरान प्रेस कार्ड देख लिये तब डरकर उनमें से एक ने अपने दुसरे साथी का नाम राजा पुकारते हुए चलो भागो कहकर तीन मोटरसाइकिल से सभी कोलर चौंक तरफ भाग गये। बारिश के चलते किसी मोटरसाइकिल का नंबर नही देख पाया। आरोपी जाते समय प्रार्थी के बाइक का चाबी निकालकर फेक दिये।जिसके बाद वह चाबी खोजने के बाद मोटरसाइकिल से घर चला गया। 4 सितंबर को मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी है । पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट