सिसवा बाजार-महराजगंज। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा का आगमन आज सिसवा नगर पालिका परिषद के अशर्फी अतिथि भवन में हुआ।
इस दौरान समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा पेट्रोल, डिजल, गैस के मंहगे दाम के साथ ही बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी सहित तमाम मुदद्ों पर भाजपा पर जम कर बरसे, व सभी कार्यकर्ताओं को 2022 के जीत लिए गांव गांव बूथ को मजबूत कर चौपाल लगाने की बात कही ।
वही जिलाध्यक्ष महराजगंज आमिर हुसैन ने कहा कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करें क्यों कि 2022 में सपा की सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनने जा रही, सभी समाजवादी साथी पूरी ताकत से लग जाये ।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, शैलेश सुल्तानिया, राधेश्याम मौर्य, प्रभूदयाल चौहान, राजेश सिंह उर्फ राजू सिंह, शैलेष सुल्तानिया, उमाशंकर बर्नवाल, प्रिंस सोनी,रामलच्छन प्रसाद, सलीम खान,नुरुल नेता,नदीम अहमद,रामकुमार चौरसिया, शेराज, बसिष्ठ यादव,धर्मेंद्र कन्नौजिया, ईश्वर यादव, सद्दाम सहित तमाम समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन राकेश सिंह उर्फ रिंकु सिंह ने किया ।



More Stories
Gorakhpur News – सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में “मैरी क्रिसमस” समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एस0एस0 इण्टर कॉलेज करमही में तीन दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
UP Weather – UP में हवा का रुख बदला, बढ़ेगी गलन : घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज सहित दस जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी