ऋषिकेश। नगर निगम सभागार में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है। नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्णजयंती सभागार में निगम प्रशासन ने जनसुविधा के मद्देनजर नए आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की है। सप्ताहभर पहले खुले इस केंद्र में दिनोंदिन लोगों की संख्या बढ़ रही है। हालात यह है कि लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही यहां लोग पहुंच रहे हैं।
केंद्र के बाहर लंबी कतार में लोग खड़े नजर आते हैं। पहले आधार कार्ड बनाने की होड़ में कतार में खड़े लोग दो गज दूरी का उल्लंघन कर रहे हैं। हैरत की बात यह कि नगर निगम प्रशासन की ओर से कोविड नियमों का पालन करवाने के लिए इंतजाम नहीं किए हैं। शहर में एक मात्र केंद्र होने के कारण लोगों को आधार कार्ड बनवाने के घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। खासकर महिलाएं और बच्चों को इससे दिक्कत हो रही है।
कर अधीक्षक निशांत अंसारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करवाया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती