कानपुर।शहर में डेंगू और बुखार ने पूरी तरहसे अपने पैर पसार लिए हैं। निमोनिया,टायफॉइड,मलेरिया,वायरल और दिमागी बुखार से लोग परेशान हो रहे है।
बुखार और डेंगू के चलते मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। कानपुर आउटर में आने वाले थाना बिधनू में पांच पुलिस कर्मियों के एक साथ डेंगू पॉजिटिव आने की पुष्टि के बाद पुलिस विभाग स्वस्थय विभाग में भी हड़कंप मच गया है। थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया जा रहा है।
कानपुर में डेंगू का बढ़ता प्रकोप
शहर में डेंगू का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शहर और आउटर के मरीजों को मिलाकर यह आकड़ा 120 के पार चला गया है। जानकारों की माने तो शहर में एक साथ इतने कम समय में 120 से ज्यादा लोगों में डेंगू की पुष्टी गंभीर बताई जा रही है। कानपुर आउटर थाना क्षेत्र में आने वाले बिधनू थाने के पांच पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ गए हैं डेंगू की पुष्टि होने के बाद यह पांचो पुलिसकर्मी छुट्टी पर चले गए हैं,जबकि थाने पर अन्य काम करने वाले पुलिसकर्मियों को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए यह कह दिया गया है कि वह अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवा ले।
वहीं शहर के ग्रामीण क्षेत्रों सरसौल,ब्लॉक के बुखार प्रभावित गांव करबिगवां और बिल्हौर ब्लाक के डेंगू प्रभावित अनुपूरवा गांव में हालात बदतर हैं। करबिगवां में अर्से से कोई जिम्मेदार झांकने नहीं पहुंचा है,यहां की स्थिति से ग्रामीण भी त्रस्त हो चुके हैं। उनका तो सरकारी सिस्टम से भरोसा उठ गया है।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन