November 21, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

परीक्षा केंद्र पर हिजाब को लेकर छात्रनेता को हंगामा करना पड़ गया भारी

परीक्षा केंद्र पर हिजाब को लेकर छात्रनेता को हंगामा करना पड़ गया भारी

           मेरठ । बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व हो रही तलाशी को हिजाब से जुड़ा मुद्दा बनाकर हंगामा करना छात्रनेता को भारी पड़ गया। केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई।
            कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर उन्हें सूचना मिली कि किठौर में गांधी मेमोरियल इंटर कालेज के बाहर कथित छात्रनेता मुख्य गेट पर की जा रही तलाशी को हिजाब से जुड़ा मुद्दा बनाकर हंगामा कर रहा है। इससे परीक्षा में विघ्न होने की आशंका है। एसओ नरेश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर थाने ले गए। एसओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शान मोहम्मद बताया।
             पुलिस के अनुसार आरोपी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का छात्रनेता और भीम आर्मी का जिला प्रभारी बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि छात्राओं की तलाशी कॉलेज का महिला स्टाफ ले रहा था। ऐसे में हंगामा उचित नहीं। खबर लिखे जाने तक छात्र नेता थाने पर था। घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

error: Content is protected !!