निचलौल-महराजगंज। निचलौल एसडीएम प्रमोद कुमार और SSB की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर पर स्थित ग्राम रेंगहिया के पास बाज शनिवार को अवैध तस्करी के खिलाफ छापेमारी की गई, जिसमें दो स्थानों से 5 पिकअप पर लदा कुल 529 बोरी अवैध विदेशी मटर बरामद हुआ है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया, साथ ही इस छापेमारी में 4 कुख्यात तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस सन्दर्भ में एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि आज शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ नेपाल बॉर्डर से पीछा कर निचलौल-सिसवा मार्ग पर अवैध कनेडियन मटर लदे तीन पिकअप को पकड़ा गया, वहीं एक अन्य कार्रवाई में एसएसबी ने भी बॉर्डर के पास से दो अवैध विदेशी मटर लदे पिकअप को बरामद किया है, पकड़ा गई सभी कनेडियन मटर रेंगहिया बॉर्डर से अवैध रूप से तस्करी कर लाई जा रही थी। इस कार्रवाई में पांचों पिकअप से कुल 529 बोरी अवैध कनेडियन मटर पकड़ा गया है। जिनमें 463 बोरी 25 किलोग्राम व 66 बोरी 30 किलोग्राम के शामिल हैं, पकड़े किए गए सभी अवैध मटर को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है, इस कार्रवाई में 4 कुख्यात तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन