March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

दारोगा का आडियो वायरल: तीन आदमी हैं तो 15 हजार ले आओ नहीं तो मुकदमा दर्ज कर दूंगा और पीटुंगा अलग से

             लखनऊ । राहुल यादव मोहनलालगंज, पंकज प्रजापति सरोजनीनगर आदमी कितने थे और कितने रुपयों की व्यवस्था तुम लोग कर दोगे …साहब उई तो 50 हजार रुपये कहिन रहा… नहीं इतने नहीं अच्छा तुम लोग बताओ कितने रुपये की व्यवस्था कर दोगे… साहब जेत्ते कम से कम म होइ जाए। अरे…(अपशब्द) हो का यहां हम बैठे हैं। खुल के बात करो। तीन आदमी हैं तो 15 हजार रुपये ले आओ नहीं तो मुकदमा दर्ज कर दूंगा और पीटुंगा अलग से। यह आडियो बुधवार दोपहर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। आडियो बंथरा थाने से संबद्ध एक चौकी इंचार्ज का बताया जा रहा है। जो जुआरियों पर कार्रवाई न करने के लिए एक दलाल के माध्यम से 15 हजार रुपये की घूस मांग रहे हैं। आडियो में दलाल और दारोगा की बातचीत जब वायरल हुई।

आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें        

error: Content is protected !!