February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की तैयारी में लगे अमित अंजन

        महराजगंज। चौक बाजार स्थित दिग्विजयनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय में महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के मूर्ति के अनावरण में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ व भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संयोजन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी सदस्य अमित अंजन जी कर रहें है।
     पिछले एक हफ्ते से महाविद्यालय व इंटरकॉलेज के विद्यार्थियों की तैयारी हो रही है, जिसमे मुख्यतः सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, श्रद्धांजलि गीत व वंदेमातरम हैं माननीय मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री के आगमन को ले के छात्र छात्राएं उत्साहित हैं साथ ही साथ जिले के कलाकरों में भी खासा उत्साह है।
      महाराणा प्रताप शिक्षण संस्थान के डॉ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर रहें पूज्य अवैद्यनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि सप्ताह के कार्यक्रम की शृंखला में यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है ,मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी पूर्ण है नवनिर्मित नगर पंचायत चौक बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

error: Content is protected !!