March 14, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

चारधाम यात्रा 2021: प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे दर्शन को पहुंचे श्री बदरी- केदार

     

     देहरादून। श्री बदरीनाथ/श्रीकेदारनाथ धामरू 23 सितंबर। देश‌ के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सलाहकार श्री भास्कर खुल्बे आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रात:  8.45 बजे श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। हेलीपैड पर पहुंचने पर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड,  जिला पुलिस- प्रशासन ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि कल श्री भाष्कर खुल्बे  योगनगरी ऋषिकेश में प्रवास कर मां गंगा आरती में शामिल हुए। उनके साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव श्री मंगलेश घिल्डियाल भी श्री केदारनाथ पहुंचे।
        हेलीपैड से वह मंदिर हेतु रवाना हुए उनकी ओर से केदारनाथ धाम के पुजारी बागेश लिंग ने भगवान केदारनाथ जी का रूद्राभिषेक पाठ किया तथा देश के खुशहाली की कामना की।
   इसके बाद उन्होंने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया। तथा पुनर्निर्माण कार्यों हेतु प्रदेश सरकार की सराहना भी की।
इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मनुज गोयल, केदार सभा से उमेश‌पोस्ती, देवस्थानम बोर्ड के  मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, अरविंद शुक्ला, प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे।
    इसके पश्चात करीब सवा  11बजे श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गये। जोशीमठ से वह सड़क मार्ग से श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।
श्री बदरीनाथ धाम पहुंच कर श्री भाष्कर खुल्बे  ने जिला प्रशासन एवं यात्रा मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी से मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की  जानकारी ली।और देश के सीमांत पर्यटन ग्राम माणा का भी भ्रमण किया। तथा  भगवान बदरीविशाल जी क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी महाराज मंदिर, श्री गणेश गुफा, श्री ब्यास गुफा मंदिर, श्री सरस्वती नदी भीम पुल  पहुंचकर दर्शन किये। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि जल्द ही  श्री भाष्कर खुल्बे श्री बदरीनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचेंगे। श्री बर्ह्मकपाल भी जायेंगे।
    प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर  जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी सहित,  धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल देवस्थानम बोर्ड के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, भाष्कर डिमरी, विकास सनवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!