January 20, 2026

UP One India

Leading Hindi News Website

राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन के वर्चुअल संबोधन का हुआ सजीव प्रसारण

          सिसवा बाजार-महराजगंज। राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित अमित शाह के सहकारी समितियों के वर्चुअल संबोधन का नगर पालिका परिषद सिसवा में सीधा प्रसारण किसानों ने देखा।
       गोरखपुर मंडल के सहायक प्रबंधक अमित कुमार अग्रहरी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड स्थित बिस्वास भवन पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री के सम्बोधन के पूर्व इफको किसान ग्रीन सीम कार्ड,इफको किसान पशु आहार एव कैल्शियम के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई।
      कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार यादव और बबलू कुमार ने किया, इसके बाद अमित शाह (गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार) ने अपने वर्चुअल सम्बोधन से उपस्थित किसानों को वर्तमान परिस्थितियों में सहकारी संस्थाओं की संख्या,स्थिति और उनसे किसानों को होने वाले फायदे गिनाए।
      उक्त अवसर पर नागेन्द्र मल्ल,जनार्दन यादव,भोरिक यादव,दिनेश तिवारी,उत्पल बिस्वास,अशोक कुमार,राजेश्वर पटेल,रामचंद्र यादव,राजेश यादव,तारकेश्वर वर्मा,अनिल शर्मा,गंगासागर जायसवाल,निजामुद्दीन,अब्बास अली,सुनील पटेल,अनिल कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!