March 15, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

चाचा ने भतीजे के गले में कसा फांसी का फंदा, भतीजा जिला अस्पताल में भर्ती

 

चाचा ने भतीजे के गले में कसा फांसी का फंदा, भतीजा जिला अस्पताल में भर्ती

        बांदा।  शुद्धता के दिन मूछ न बनवाने को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद से नाराज चाचा ने भतीजे के गले में फंदा कसकर बिजली के खंभे में टांग दिया। यह देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद उसे फंदे से नीचे उतारा गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
                देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव निवासी रज्जू के परिवार का एक व्यक्ति खत्म हो गया था। गुरुवार को उसकी शुद्धता थी। सभी लोगों ने सिर मुंडवाया। इसी बीच रज्जू के छोटा भाई बबलू ने कहा कि बाल के साथ मूछ भी मुड़वाना पड़ेगा। रज्जू ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनो भाइयों के बीच विवाद हो गया। किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों ने मामले को शांत कराया। घर लौटा बबलू गाली-गलौज करने लगा। इसी बीच रज्जू के 14 वर्षीय पुत्र राहुल ने इसका विरोध किया। गुस्से से तमतमाए बबलू ने रज्जू को दबोच लिया और उसके गले में फंदा कसकर बिजली के खंभे में लटका दिया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह समझा-बुझाकर राहुल को फंदे से नीचे उतारा। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

error: Content is protected !!