February 4, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

अनियंत्रित कार नेे 5 को रौंदा, नशे में धुत था चालक

  

          जौनपुर।  महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के पास अनियंत्रित कार चालक आधा दर्जन लोगों को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया है जिसे दुगौली गांव के पास कुछ लोगों ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी रौंदते हुए भागी।
      क्षेत्र के चरीयाही निवासी दयाशंकर यादव की 32 वर्षीय पुत्री बबीता यादव निवासी शहाबुद्दीनपुर उसरौली थाना खुटहन अपनी 7 वर्षीय पुत्री कब्या को साथ लेकर देवर 35 वर्षीय विनय कुमार यादव के साथ अपने मायके चरियाही आ रही थी चरियाही मोड़ के पास पहुचे ही थे सामने से नशे में धुत कार चालक अनियंत्रित होकर जिन्हे कुचलते हुए महराजगंज की तरफ़ भाग निकला । अनियंत्रित कार चालक नाहरपुर गांव के पास चरियाही निवासी बाइक सवार 37 वर्षीय विजय यादव व इनकी 40 वर्षीय बहन को भी  रौंदते हुए भागी । दुगौली गांव के पास चारियाही निवासी रमेश यादव को भी रौंदते हुए निकली। जिसे स्थानीय लोगों ने फत्तूपुर मोड़ के पास पकड़ लिया। मौैके पर भीड़ जमा हो गई गुस्से में भीड़ ने कार को तोड़ फोड़ दिया । सूचना पर पहुची पुलिस नशे में धुत चालक विमलेश कुमार को कब्जे में कर घायलों को अस्पताल भेजवाया ।

error: Content is protected !!