अमेठी। वाराणसी इंटरसिटी 04270 के लोको पायलट की सूझबूझ से आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर खड़ी लड़की की जान बचाई गई। शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब अमेठी स्टेशन से प्रतापगढ़ की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी हुई लड़की को देखा और फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया।
इस घटनाक्रम के वक्त वहां आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर लड़की को रेलवे ट्रैक से हटवाया और उसके परिवार के लोगों को सुपुर्द किया। स्थानीय लोगों की मानें तो इमरजेंसी ब्रेक दबाने के बाद ट्रेन मात्र 100 मीटर की दूरी पर रुकी। अगर लोको पायलट ब्रेक नहीं दबाया होता तो दुर्घटना हो सकती थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की सूचना लखनऊ हेड क्वार्टर पर दी और करीब 20 मिनट ट्रेन रोकने के बाद उसे प्रतापगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया।
उत्तर रेलवे लखनऊ के पीआरओ विक्रम सिंह ने बताया कि बड़ी दुर्घटना टल गई है जिस लोकोपायलट की ड्यूटी थी, जानकारी होने पर वापसी के बाद उसे पुरस्कृत किया जाएगा।
More Stories
Gorakhpur News – “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” कार्यक्रम के अन्तर्गत सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Maharajganj News – राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का सम्मान
Kushinagar News – RPIC Convent School में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन