February 6, 2025

UP One India

Leading Hindi News Website

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर युवा कांग्रेस ने SISWA PHC पर साफ सफाई कर मरीजों में किया फल वितरण

 

           सिसवा बाजार-महराजगंज। राष्टपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मु0 रिजवान द्वारा सिसवा सरकारी अस्पताल पर साफ सफाई व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने उपरांत मरीजों में फल वितरण किया गया।
   इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद कन्नौजिया की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दोनों विभुतियों के चित्र पर माल्यार्पण पर किया गया।
 

 इस अवसर मुव रिजवान ने कहा की देश के बड़े बड़े नेता सफाई के नाम पर फ़ोटो खिंचवाते है। पर अगर देश के जिम्मेदार नेता व अधिकारी देश के सभी नागरिकों से आह्वान करें कि 1 सप्ताह में 1 दिन 1 घंटे देश के हर नागरिक एक साथ दिखावा न कर देश प्रेम की भावना के साथ घर से निकल कर पूरे लगन के साथ साफ सफाई करें तो भारत जितना साफ व स्वछ कोई देश ही नही होगा।
   इस अवसर पर जहीर खान, गोपाल दुबे, प्रभु नाथ मद्देशिया, अभिषेक पांडेय, यूसुफ, नबीआलम, पुजारी, तबरेज, महेश, नगर अध्यक्ष शहजाद अली, मुन्ना, राजेश, सहीत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!