बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में घर से टहलने निकले एक फार्मासिस्ट की चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बली गांव निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि कल रात उसका भाई 42 वर्षीय सुरेंद्र सिंह मंगलवार देर रात खाना खाने के बाद वे अपने मित्रों के साथ घूमने के लिए निकला था। जैसे ही वे लोग खेतों की तरफ गए तो पैदल आ रहे चार बदमाशों ने निशाना बनाकर उनपर फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन गोली लगने से सुरेन्द्र सिंह वही पर लडख़ड़ा कर गिर गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने सुरेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र दिल्ली नगर निगम की एक डिस्पेंसरी में फार्मेसिस्ट के रुप में कार्यरत था। उन्होंने बताया कि पुलिस जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस छानबीन कर रही है।



More Stories
Mission Shakti Phase 5.0 – कोठीभार थाना की मिशन शक्ति टीम ने नवरात्रि पर सिसवा के मंदिरों में जाकर महिलाओं को किया जागरूक
Gorakhpur News- सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Service Fortnight Programme – सिसवा CHC पर स्वास्थ्य कैम्प व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन